काफी मान - मनौवल के बाद चौथे दिन खुला सहगौरा स्कूल का ताला, आक्रोशितों ने बीईओ पर लगाये गंभीर आरोप

भवानीपुर/बमबम यादव

पूर्णियाँ: भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के बड़हरी पंचायत के हरदी कोल स्कूल के शिक्षक के तबादले को लेकर प्राथमिक विद्यालय सहगौरा में आक्रोशितों के द्वारा किया गया तालाबंदी चौथे दिन खोला गया । भवानीपुर सीओ रिजवान आलम, थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर सुजीत कुमार , स्थानीय मुखिया संजू देवी के सरहानीय पहल एवं काफी मान-मनौवल के बाद आक्रोशित लोग ताला खोलने को तैयार हुए । इस दौरान आक्रोशित ग्रामीण एवं स्कूली बच्चे भवानीपुर के प्रभारी बीईओ रामप्रबोध यादव के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायतों की झड़ी लगा दी 


आक्रोशितों ने बीईओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि पैसा लेकर बीईओ कई शिक्षकों को इधर से उधर प्रतिनियोजित करने का काम किया है । आक्रोशितों ने पहुंचे अधिकारियों को बताया कि बीईओ रामप्रबोध यादव नियोजन इकाई को सूचित किये बगैर अवैध रूप से विद्यालय के सबसे अच्छे शिक्षक कैलाश मुखिया को दूसरे पंचायत में प्रतिनियोजित कर दिया है । इस दौरान मौजूद अधिकारियों ने आक्रोशित ग्रामीण एवं बच्चों को आश्वस्त किया कि बहुत जल्द उनलोगों की बातों को बरिय अधिकारियों तक पहुंचाने का काम किया जायेगा 

डीईओ से लेकर सीएम तक आवेदन :- 

अवैध रूप से शिक्षक के तबादले को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों एवं बच्चों ने सामूहिक हस्ताक्षर युक्त आवेदन डीईओ, डीएम,कमिश्नर एवं सीएम को आवेदन देने का काम किया है । दिए गए आवेदन में ग्रामीणों ने बीईओ रामप्रबोध यादव के ऊपर कार्रवाई करते हुए अवैध तरीके से किये गए प्रतिनियोजन को रद्द करने की मांग किया है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post