रेल यात्रियों से छिनतई करने वाले गिरोह के आधा दर्जन अपराधी गिरफ्तार




किशनगंज /सिटीहलचल न्यूज़


टाउन थाना पुलिस और जीआरपी एवं आरपीएफ द्वारा की गई संयुक्त कारवाई में बड़ी सफलता हासिल हुई है ।मालूम हो की रेल यात्रियों से छिनतई करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है ।दरअसल बीते कुछ दिनों से रूईधासा रेलवे ओवर ब्रिज के निकट छिनतई गिरोह सक्रिय था जिसके द्वारा लगातार घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था।यही नहीं बीते दिनों एक रेल यात्री की मौत हो गई थी ।बढ़ते वारदातो के बाद रेल पुलिस और टाउन थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया जिसके बाद आधा दर्जन चोरों को शहर के अलग अलग स्थानों से पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है ।


एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु ने बताया की शहर के रूईधासा ,खगड़ा कालू चौक,गाड़ी बान मोहल्ला सहित अन्य स्थानों से गिरफ्तारी की गई है। उन्होंने बताया की इस कारवाई में 19 मोबाइल ,लैपटॉप बरामद किया गया है। वही उन्होंने लोगो से भी चोरी का मोबाइल नही खरीदने की अपील की है ।पुलिस अधीक्षक ने कहा की गिरफ्तार चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है ।

वही इस उद्भेदन में शामिल पुलिस कर्मियों को सम्मानित करने की बात भी पुलिस अधीक्षक के द्वारा कही गई। इस कांड के उद्भेदन में सैयद आरपीएफ अधिकारी अहसान अली ,जीआरपी थाना अध्यक्ष नीतीश कुमार ,टाउन थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, एसआई संजय यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post