अमौर/सिटीहलचल न्यूज़
पूर्णियाँ:अमौर प्रखंड मुख्यालय में पूर्व वार्ड सचिवों की एक बैठक आयोजित की हुई ,जिसमे बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मो सरफराज आलम ने की ,वही मुख्य अतिथि के रूप में कार्यकारणी जिला अध्यक्ष मो मनोवर अंसारी थे। बैठक में वार्ड सचिव सदस्यों के साथ हो रही परेशानी को लेकर चर्चा की गयी। संघ के कार्यकारणी जिला अध्यक्ष मो मनोवर अंसारी ने कहा कि पूर्व वार्ड सचिव संघ के सदस्य 4 दिसंबर 2022 से गर्दनीबाग पटना में धरना दे रहे हैं।
धरना के तीन सौ दिन बीत जाने के बाद भी सरकार पूर्व वार्ड सचिवों को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रही है। जबकि संघ के सदस्य अपनी मांगों को लेकर सरकार को कई बार सूचित कर चुके हैं। हमलोगों को सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। सरकार की उदासीनता को देखते हुए संघ की प्रदेश कमेटी ने निर्णय लिया है कि आगामी 20 सितंबर 2023 तक हमारी एकमात्र मांग पंचायती राज विभाग के निदेशक डॉक्टर रंजीत कुमार सिंह के द्वारा जारी पत्र को निरस्त कर कार्य कुशलता एवं अनुभव के आधार पर पुनः बहाल करने का फैसला नहीं लेती है तो दिनांक 25 दिसंबर से संपूर्ण बिहार के 114691 पूर्व वार्ड सचिवों के द्वारा प्रदेश सरकार के विरोध आंदोलन किया जाएगा।
प्रखंड अध्यक्ष सरफराज आलम ने कहा कि वर्तमान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के द्वारा आश्वासन दिया गया था कि अगर हम सरकार में आते हैं तो सभी वार्ड सचिवों को सबसे पहले स्थाई करने का काम करेंगे और सरकार में आने के बाद हम वार्ड सचिव को लेकर उदासीनता हो गए हैं। उन्होंने कहा कि अमौर प्रखंड के पुराने वार्ड सचिवों ने निर्णय लिया है कि आगामी 25 दिसंबर से महा आंदोलन में सैकड़ों की संख्या में भाग लेंगे।मौके पर मनोवर अंसारी, आशुतोष यादव, सरफराज आलम, अफाक आलम, मो इस्लाम, मो नसीम, मो मिन्हाज, सरगुब , मो कमरुज्जमा, मसरूल, बीबी तरनूम सहित अन्य वार्ड सचिव मौजूद थे।