मवेशी ब्यवसाई को गोली मारकर 2 लाख की लूट



पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

पूर्णिया में अपराधियों ने दो लाख रुपए छिनतई के दौरान मवेशी व्यापारी को गोली मार दी। गोली मवेशी व्यापारी के दाहिने हाथ में लगी है। गोली लगते ही व्यापारी घटना स्थल पर गिरकर तड़पने लगा। घायल का इलाज पूर्णिया जीएमसीएच में चल रहा हैं। घटना धमदाहा थाना क्षेत्र के दोखवाहा मोड़ के पास सोमवार दोपहर की है।



घटना के बाद धमदाहा थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। घायल व्यापारी भवानीपुर थाना क्षेत्र के दरगाह निवासी मो. रिजवान के 35 वर्षीय पुत्र मो फिरोज के रूप में की गई है। घटना के बारे में घायल मवेशी व्यापारी मो. फिरोज ने बताया कि बकरी बेचने के लिए पिकअप वैन से भवानीपुर से बनमनखी मवेशी घाट आए थे। बकरी बेचकर पिकअप से करीब 10 की संख्या में मवेशी व्यापारी लौट रहे थे। अचानक धमदाहा दोखवाहा मोड़ के पास बाइक पर सवार दो अपराधियों ने गाड़ी रोक दी और पैसा निकालने के लिए कहने लगे। इसी दौरान अपराधी ने हाथ में गोली मार दी। गोली मारने के बाद अपराधी पैकेट में रखे करीब दो लाख रुपए छीनकरफरार हो गए। मो फिरोज ने बताया कि मेरे साथ सहयोगी मवेशी व्यापारी से पैसा छिनतई की या नहीं, यह मुझे पता नहीं है।


इधर, धमदाहा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कुमार अभिनव ने बताया कि मवेशी व्यापारी को अपराधियों ने छिनतई के दौरान गोली मार कर दो लाख रुपए की छिनतई की है। पिकअप वैन में सवार अन्य व्यापारियों के साथ भी छोटी-मोटी छिनतई की घटना हुई।

Post a Comment

Previous Post Next Post