एक तीन पहिया मालवाहक ऑटो के पलटने से एक कि मौत दो घायल



रूपौली/ विकास कुमार झा


रूपौली -मोहनपुर मुख्य सड़क पर इस्लामपुर मोड़ (डोभा) के निकट एक तीन पहिया मालवाहक ऑटो के पलटने से घटनास्थल पर ही एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई वही ऑटो चालक सहित दो गंभीर रूप से घायल हो गया ।दोनों घायलों को स्थानीय लोगो की मदद से इलाज के लिए रेफ़रल अस्पताल रूपौली पहुँचाया गया ।जहां इलाज कर रहे चिकित्सक ने दोनों घायल की गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए जी एम सी एच पूर्णिया रेफर कर दिया ।सूचना मिलते ही मृतक के परिजन अस्पताल पहुँच गया ।


मृतक मुसहरू सिंह (70 वर्ष ) के परिजनों ने बताया कि मुसहरू सिंह अपने ससुराल बिरौली आझोंकोपा से एक गाय तीनपहिया मालवाहक ऑटो पर लोड कर अपनी पत्नी कलियां देवी (65वर्ष) के साथ अपने घर मधेपुरा जिले के पुरैनी थाना क्षेत्र के अमभो गांव जारहा था ।ऑटो भी मृतक के गांव का ही था ।ऑटो मालिक बौकू सिंह (55वर्ष) खुद ऑटो चला रहा था ।अचानक इस्लामपुर मोड़ पर एक बच्चे को बचाने के चक्कर मे चालक अपना नियंत्रण खो दिया।

जिस कारण ऑटो पलट गया ।जिसमें मुसहरू सिंह की मौत हो गई ।जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गया ।मौत की खबर मिलते ही मृतक के घर और ससुराल से परिजनों की भीड़ अस्पताल में उमड़ गई ।पूरा अस्पताल परिसर परिजनों ने के चीत्कार से दहल गया ।घटना के बाद से परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post