ऑपरेशन मुस्कान" के तहत कटिहार पुलिस ने जारी किया क्यूआर कोड

 



कटिहार/आकिल जावेद

कटिहार पुलिस ने "ऑपरेशन मुस्कान" के तहत एक क्युआर कोड जारी किया है।पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि "जिले में जितने भी मोबाइल फोन चोरी हो गए हैं, छीने गए हैं या किसी भी तरह से गुम हो गए हैं। उसे बरामद कर उसके मालिक तक विधिवत पहुंचाया जा रहा है।"  



लेकिन उसी सुविधा को और सुगम बनाने के लिए आज हमलोगों ने क्युआर कोड लांच किया है, जिससे लोग अब घर बैठे ही अपने गुम हुए, चोरी हुए या छिने हुए मोबाइल फोन के बारे पुलिस को इंफोर्मेशन दे सकते हैं। आनलाईन ही नजदीकि थाने में सनहा दर्ज करवा सकते हैं। 'उन्होंने कहा'



*क्युआर कोड से कैसे दर्ज करें शिकायत*


सबसे पहले आपके पास एक गूगल अकाउंट होना चाहिए उसमें साइन इन कर क्युआर कोड को स्कैन करें। क्युआर कोड को स्कैन करते ही गूगल फॉर्म खुल जाएगा जिसमें फोन से जुड़े जरूरी जानकारी भरने के बाद सबमिट कर दें। सबमिट करते ही यह जानकारी बिहार पुलिस की ट्रैकिंग टीम के पास पहुंच जाएगी। फिर ट्रेकिंग टीम उसे ट्रेक करने में जुट जाएगी। और फोन मिलते ही सूचित कर दिया जाएगा।



पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने आगे बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत अबतक तीन सौ से ज्यादा मोबाइल को रिकवर किया जा चुका है। लोगों की सुविधाओं को देखते हुए अब मोबाइल को रिकवर कर संबंधित थाने में ही उसके मालिक को लौटा दिया जाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post