पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र गिदराही गांव के रहने वाले होपन चोने के 11 वर्षीय पुत्र रवि की सर्प डंस के कारण मौत हो गई। मृतक रवि के माँ सुनीता देवी ने बताया कि घर में सभी परिवार मिलकर निचे सोए हुए थे।अचानक 4:00 बजे सुबह रवि छटपटाते हुए उठा और कुछ काट लेने की बात कही।जब इधर-उधर देखा तो सर्प को भागते हुए देखा इसके बाद से परिवार वाले बेचैन हो गया और सुबह इलाज के लिए धमदाहा रेफरल अस्पताल ले गया
जहां डॉक्टर ने उचित इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।पूर्णिया मेडिकल कॉलेज लाने के बाद डॉक्टरों की टीम ने पूरी कोशिश की परंतु सांप का विष ज्यादा चढ़ जाने के कारण रवि की इलाज के दौरान मौत हो गई , मौत के बाद परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।