कोढ़ा /शंभु कुमार
कोढ़ा थाना का चालक सिपाही पप्पू कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई।घटना के बिषय में बताया जाता है कि पप्पू कुमार नामक चालक सिपाही कोढ़ा थाना में चालक के पद पर अपनी सेवा दे रहे थे।इसी बीच डेंगू बिमारी की चपेट में आने से उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई । तबियत बिगड़ते देख कोढ़ा थाना पुलिस व उनके स्वजनों के द्वारा उनका इलाज हेतु मैक्स सेवन अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां की दो से तीन दिन बाद इलाज के दौरान मैक्ससेवन अस्पताल में उनका निधन हो गया ।
मृतक के भाई संजीव सुमन भागलपुर निवासी ने बताया कि डेगु बिमारी की चपेट में आने से मेरे भाई की इलाज के दौरान दो तीन बाद मौत हो गई । वही पुलिस के द्वारा आवश्यक कागज़ी प्रकिया कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज कर अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है। चालक की मौत की खबर सुनते ही परिवारजनों के बिच कोहराम मच गया व रो रो कर हाल बेहाल है।उधर घटना की खबर मिलते ही कटिहार प्रभारी सीएस जय प्रकाश सिंह ने संज्ञान लेते हुए कोढा थाना परिसर , प्रखंड परिसर ,अस्पताल परिसर में कीटनाशक दवाई का छिड़काव कराने का आदेश दे दिए हैं जो की आज से ही आरंभ कर दी जाएगी। वही इनके निधन पर थाना अध्यक्ष आलोक राय व कोढ़ा पुलिस की टीम ने दुःख जताते हुए गहरी शोक संवेदना व्यक्त कर मृतक की आत्मा की शांति प्रदान हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है।