रूपौली।विकास कुमार झा
महादलित नाबालिग नौकरानी से दुष्कर्म के बाद गर्भपात करने वाले आरोपी को बचाने के लिए आखिर वह कौन लोग थे, जिनके बारे में टीकापट्टी थाना अध्यक्ष अजय कुमार अजनबी बता रहे हैं कि बहला फुसलाकर ले गया था। इस बात की राज थाना में लगी सीसीटीवी कैमरा से ही खुलासा हो सकती है। क्योंकि यह बहुत बड़ा सवाल है। आखिर कौन है जो पर्दे के पीछे रहकर दुष्कर्मी को बचाने का प्रयास कर रहा है। सूत्र से मिल रही जानकारी के अनुसार कुछ तथाकथित सफेद पोश के द्वारा मामले की लीपापोती का प्रयास किया जा रहा था। आखिर वह लोग कौन थे और उन्हें इतना हिम्मत कैसे हो गया कि वह थाना पहुंचकर पीड़िता के पिता को बहलाने और फुसलाने लगा।
आज़ के दौर में भी वह तब जब सरकार एक तरफ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है। वही 72 घंटे बीत जाने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं होना भी टीकापट्टी थाना अध्यक्ष की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर रही है। वही टीकापट्टी पुलिस भी लगातार दुष्कर्म के आरोपी मनोज जायसवाल सहित गर्भपात कराने वाली आशा फेसिलेटर नूतन देवी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। किया है मामला: यह भी बताते चले घर में काम करने वाली 15 वर्षीय नाबालिग से शादी का झांसा देकर गृहस्वामी महीनों से करते रहा यौनशोषण ।जब गर्भवती हो गई तो निजी क्लिनिक में इलाज के बहाने करवा दिया गर्भपात ।मामले के बावत पीड़िता के पिता ने अपने लिखित आवेदन में कहा है कि उसकी बेटी गांव के ही 50 वर्षीय मनोज जायसवाल के घर का काम काज करती थी ।जिसका नाजायज लाभ उठा कर नाबालिग को शादी का झांसा देकर महीनों से यौनशोषण करते रहें
।गत शुक्रवार की देर रात बगल के तीनटंगा गांव के एक निजी क्लिनिक में पीड़िता को रुपये का झांसा देकर इलाज के बहाने ले जाकर गर्भपात करवा दिया।सुबह जब उसकी बेटी घर आई तो अपनी मां को घटना की जानकारी दी। टीकापट्टी थाना अध्यक्ष अजय कुमार अजनबी के मोबाइल पर फोन कर जब उनका पक्ष जानने उन्हें फोन किए तो उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया। वही जब पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद के सरकारी मोबाइल नंबर पर फोन किए तो उनका एक सरकारी स्टाफ के द्वारा फोन रिसीव किया जब उनसे टीकापट्टी थाना अध्यक्ष के ब्यान पर सवाल किए तो वह बोलें साहेब को सारी बातें बता देंगे।
ऐसे अपराधी की तुरंत
ReplyDeleteगिरफ्तारी होनी चाहिए