09 अगस्त को आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की सफलता को लेकर राजस्व कर्मचारी ने की बैठक।



 कटिहार गणेश झा 


कटिहार जिले के हसनगंज  प्रखंड में धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की सफलता को लेकर बैठक करते राजस्व कर्मचारीगण। प्रतिनिधि हसनगंज. प्रखंड मुख्यालय में बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ के अह्ववान पर नौ अगस्त को कटिहार समाहरणालय में आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की सफलता को लेकर राजस्व कर्मचारीगण की बैठक आयोजित की गई. मौके पर प्रभारी अंचल निरीक्षक सदानंद मंडल ने बताया कि बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ के अह्ववान पर राज्य कमिटी के निर्णयानुसार नौ सूत्री मांगों को लेकर जिला समाहर्ता समक्ष धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित हैं


, जिसकी सफलता को लेकर सभी राजस्व कर्मचारीगण आपस में बैठक कर कार्यक्रम की सफलता पर विचार विमर्श कर रहे हैं. बताया राजस्व कर्मचारी का अन्य राज्य के भांति बेसिक ग्रेड पे 2400 किया जाए. राजस्व कर्मचारी की राजस्व अधिकारी को 25% पदों पर प्रोन्नति अभिलंब किया जाए. नव नियुक्त राजस्व कर्मचारी के शैक्षणिक प्रमाणपत्रों के सत्यापन के नाम पर रोके गए वेतन का अविलंब भुगतान किया जाए. साथ ही उनके शैक्षणिक योग्यता का सत्यापन विशेष दूत भेजकर कराई जाए. साथ ही राजस्व कर्मचारी को बायोमेट्रिक पद्धति से उपस्थिति दर्ज कराने की प्रथा पर रोक लगाई जाए. सभी राजस्व कर्मचारी को लैपटॉप एवं आधुनिक तकनीक से लैस मोबाइल फोन की आपूर्ति कराई जाए. वर्ष 2011 के बाद अनुकंपा के आधार पर नियुक्त राजस्व कर्मचारी के पद परिवर्तन संबंधित आदेश को रद्द किया जाए.

राजस्व कर्मचारी पद पर दमनात्मक कार्रवाई पर रोक लगाई जाए. साथ ही एसीपी एमएसीपी का लाभ जिले के कर्मचारियों को अभिलंब दी जाए. अंचलों में हल्का आधारित राजस्व कर्मचारी के आधार एवं नए भवन का निर्माण कराया जाए आदि मांगों को लेकर हम राजस्व कर्मचारीगणों का जिला समाहर्ता समक्ष नौ अगस्त को धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित हैं, जिसकी सफलता सफलता को लेकर बैठक की गई. इस अवसर पर राजस्व कर्मचारी में मुकेश कुमार, आकाश वर्मा, कल्याणी वर्मा आदि मौजूद रहीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post