जोगबनी/सिटिहलचल न्यूज़
अररिया: जोगबनी एसएसबी के जवानों ने मंगलवार को सूचना के आधार पर टिकुलिया गांव वार्ड 4 इंडो नेपाल सीमा के समीप से प्रतिबंधित 95 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया, तो वहीं मौके से महिला तस्कर फरार हो गया। इस अभियान में पार्टी कमांडर चंचल कुमार सिंह एवं अन्य 3 जवान शामिल थे। जप्त कफ सिरप की कागजी कार्रवाई कर जोगबनी थाना पुलिस को सुपुर्द किया । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भागी हुई महिला तस्कर जरीना खातून एवम शहजादी का नाम आ रहा है
जिसका नेटवर्क जोगबनी एवं नेपाल के तराई क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बिछा हुआ है। कई बार पुलिस के द्वारा पकड़ने का प्रयास किया गया। परंतु ऊंचे प्रभाव के कारण आज तक पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। अब यह देखना है कि पुलिस के द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है। ज्ञात हो की पड़ोसी देश नेपाल के हजारों युवा युवती नशा का सेवन करने टिकुलिया बस्ती आते है, जिस से यहाँ के सीधे साधे वासिंदे भी पड़ोसी देश नेपाल में बदनाम हो रहे है
स्थानीय पुलिस प्रशासन की उदासीनता के कारण नशा कारोबारियों का मनोबल ऊंचा रहता है। इन इलाकों में नशे से संबंधित कई लाशे भी पुलिस ने बरामद किए है, इसके बाबत भी नशा कारोबारी दुकान सजा कर अपना कारोबार खुलेआम बेखोप कर रहे है। टिकुलिया बस्ती (इंद्रानगर) दर्जनों लोगो ने जिले के आलाधिकारी से इस और ध्यान देने की मांग की है।