कटिहार/सिटीहलचल न्युज
कुरसेला प्रखंड के बसुहार मजदिया मलिनियां प्रवेश द्वार के समीप ताले बाबू नगर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रविवार की सुबह भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी। मंदिर परिसर से कलश लेकर सैंकड़ों महिलाएं एवं कुंवारी कन्याएं मजदिया गंगा घाट पहुंची। जहां पंडित द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भराया गया
इसके बाद ढोल नगाड़े एवं बैंड बाजे की धुन पर भक्तजन कलश लेकर गांव का भ्रमण कर मंदिर परिसर पहुंचे। प्राण प्रतिष्ठा के आयोजक विशंभर मंडल एवं संगीता देवी ने बताया कि पंचमुखी हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आठ दिवसीय अनुष्ठान की शुरुआत कलश यात्रा के साथ हुयी। कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाएं और कुंवारी कन्याएं शामिल हुये
आठ दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान हरिद्वार से आये कथा वाचक विनय पांडेय पांच दिनों तक राम कथा का वाचन करेंगे। राम कथा समाप्ति के बाद पांच मंडलियों द्वारा 72 घंटे का अष्टयाम संकीर्तन किया जायेगा। 1 मई को पंचमुखी हनुमान की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा का कार्य संपन्न होगा। जबकि 4 मई को हवन के उपरांत महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा। अनुष्ठान को सफल बनाने में ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।