गुलाबबाग गोलीबारी मामले में छोटू सिंह पक्ष के 2 गिरफ्तार

 


पूर्णियाँ/सिटी हलचल न्यूज़

पूर्णियां : जिले के सदर थाना क्षेत्र में हुए आदिवासी और कॉंग्रेस के जिलाध्यक्ष छोटू सिंह के परिवार के बीच गोलीबारी के मामले में पूर्णियाँ पुलिस ने छोटू सिंह गुट के 2 लोग दिलीप सिंह और विजय सिंह की गिरफ्तारी हुई है


घटना के बाद लगातार पूर्णियाँ में 2 यूट्यूबरो द्वारा गोलीकांड का वीडियो वायरल किया जा रहा था, जिससे प्रशासन की किरकिरी हो रही थी। यूट्यूबरो का दावा था कि गोली चलाने  वाले खुद जिलापार्षद छोटू सिंह है


वहीं घटना की गंभीरता को लेते हुए पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर पुष्कर कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है, जिसके बाद यह गिरफ्तारी संभव हो पायी है।गिरफ्तारी के बाद एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि फरार अभियुक्त8 के नाम पर जो लाइसेंसी हथियार है उसे कैंसल करने की कार्यवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post