जलावन रखने के विवाद में भाई बहन की पिटाई, भाई की मौत

 


अमौर/सनोज

पूर्णियाँ: अमौर थाना क्षेत्र के दलमालपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 6 में जलावन रखने के विवाद को लेकर मारपीट के दौरान एक घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। मृत्यु कि खबर सुनते ही पूर गांव में मातम का माहौल बना हुआ है। इसको लेकर पीड़ित परिवारों द्वारा सूचना अमौर थाना को दी गई। थाना द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु राजकीय  अस्पताल पूर्णियाँ भेजा गया है।


जानकारी अनुसार मृतक की पहचान तोहिद आलम के पुत्र मोहम्मद इरफान 22 वर्ष थाना अमौर जिला पूर्णियां के रहने वाले के रुप मे किया गया है।  मारपीट के दौरान मृतक के बहन हसमीना भाई को बचाने के दौरान उनके साथ भी मारपीट की गई, जिसका इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार मृतक के पिता तोहीद आलम ने बताया कि मेरे मृतक पुत्र इरफान  के द्वारा मकई ठाठरी यानी जलावन अपने घर के बगल के अपनी जमीन में रख रहा था। उसी दरम्यान गांव के फिरोज आलम द्वारा जोड़ जबरदस्ती कर मना करने लगा उन्होंने बताया कि यह मेरी जमीन है मैं अपनी जमीन में जलावन रख रहा हूं। आपको क्या दिक्कत है । इसको लेकर उन्होंने अपने परिजनों के साथ जान मारने के नियत से मेरे बेटे को गाली गलौज करते हुए  मेरे बेटे को जमीन में पटक कर लोहे के रेड बुरी तरह मार कर घायल कर दिया  बुरी तरह लात घुसे  से मारपीट कर बेहोश हकर दिया गया। बेहोश होने के दरमियान हो हल्ला होने पर अभियुक्त गण सभी भाग गया परिजनों द्वारा मृतक एवं घायलों को अमौर रेफरल अस्पताल लाया गया।

पिता ने कहा बेटे के चिंताजनक स्थिति के कारण पूर्णिया राजकीय अस्पताल रेफर किया गया।  राजकिय अस्पताल  मे इलाज  के दौरान मृत्यु हो गई । जिसकी सूचना थाना को दी गई थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज कर कानूनी कार्रवाई शुरू करते हुए एक व्यक्ति गिरफ्तार किया गया है प्रभारी थाना अध्यक्ष अयोध्या राम ने बताया कि त्वरित कार्यवाही करते हुए अमौर थाना काण्ड संख्या 174/23 मामला दर्ज कर एक युवक को पकड़ा गया है ,कुल 12 आदमी को अभियुक्त बनाया गया है शेष की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post