बायसी/मनोज कुमार
पूर्णियाँ: बायसी थाना में अवैध कप सिरप तस्करी मामले में 3 वर्षो से फरार एक अभियुक्त मोहम्मद याकूब को पुलिस ने चरैया चौक से गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि बायसी थाना क्षेत्र के बनगामा पंचायत के तालबारी सठियारा गांव के मोहम्मद याकूब पिता अब्दुल रहमान कफ सिरप तस्करी मामले में अभियुक्त था जो 3 साल से फरार चल रहा था
इस मामले में बायसी थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी ने बताया कि पुलिस को चरैया में उसके होने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद गिरफ्तारी हुई।