बैसा/सिटिहलचल न्यूज़
पूर्णियाँ:रौटा थाना प्रांगण में सी आई लाल बाबू रजक एवं थाना अध्यक्ष ज्ञान रंजन व अनगढ़ थाना परिसर में सी ओ राज नारायण राजा एवं थाना अध्यक्ष सोफिया प्रवीण की संयुक्त अध्यक्षता में भूमि संबंधी समस्याओं को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में रौटा थाना क्षेत्र से भूमि संबंधी कुल 4 आवेदन प्राप्त हुए । जिसमें सेे चारों आवेदन का निष्पादन किया गया
। वहीं अनगढ़ थाना क्षेत्र से जनता दरबार में एक आवेदन प्राप्त हुआ था। जिसमें से उस एक मामले का भी निष्पादन कर लिया गया। अंचलाधिकारी राज नारायण राजा ने कहा कि भूमि संबंधी मामलों का निष्पादन के लिए प्रत्येक सप्ताह थाना में जनता दरबार का आयोजन किया जाता है। इसमें दोनों पक्षों की आपसी सहमति एवं न्याय संगत तरीके से मामलों का निपटारा किया जाता है।