फारबिसगंज/सिटी हलचल न्यूज़
अररिया : सप्तदश बिहार विधान सभा का अष्टम सत्र (बजट सत्र) में 48 फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र से जुड़े ,विभिन्न समस्याओं को शून्यकाल, निवेदन, याचिका के माध्यम से सदन के पटल पर भाजपा विधायक विद्या सागर केशरी ऊर्फ मंचन केशरी के द्वारा रखा गया। जिसमें उन्होंने
निवेदन
फारबिसगंज प्रखंड के पिपराघाट, औसरी घाट एवं रमई गांव में पूर्व से निर्देशित बांध उचाईकरण कार्य को बाढ़ से पूर्व संपन्न कराने हेतु मांग करते हुए
तारांकित प्रश्न
1. फारबिसगंज प्रखंड के औराही पश्चिम पंचायत के कुशहा गांव में मिर्जापुर रोड में सत्यनारायण मंडल के मोड़ से महादलित टोला होते हुए डोमी मंडल टोला से मुख्य सड़क तक पक्की सड़क निर्माण कार्य की मांग। 2. फारबिसगंज प्रखंड के मुसहरी पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय के बगल से स्व बिनोद सिंह टोला होते हुए अनंत स्थान तक पक्की सड़क निर्माण कार्य की मांग ।याचिका फारबिसगंज प्रखंड के खैरखां पंचायत के वार्ड 6 बोचाभाग लव टोलिया अनंत स्थान से महिषाकोल नहर के पूर्वी भाग से कार्तिक स्थान होते हुए अम्हारा बाजार जाने वाली मुख्य सड़क तक कच्ची पथ के कालीकरण की मांग
पत्र - जल संसाधन विभाग
फारबिसगंज प्रखंड में पीएम.जी.एस.वाय से निर्मित होने वाले फारबिसगंज से फेना तक 34 किलोमीटर सड़क निर्माण हेतु एनओसी देने की मांग।