पूर्णियाँ/सिटी हलचल न्यूज़
बैसा: विकास के दावो के बीच आवागमन की मूलभूत सुविधा बड़ी आबादी को नहीं मिल पाई है। इसके कारण लोग कहीं नाव तो कहीं चचरी पुल के सहारे आवागमन करने को विवश होते हैं। प्रखंड के कनकई नदी सिमलबाड़ी घाट पर पुल निर्माण की मांग अनसूनी कर दी गई है। इसके कारण छह माह लाखों की आबादी नाव के सहारे आवागमन करती है
पुल निर्माण को लेकर ग्रामीण जनप्रतिनिधि से लेकर पदाधिकारी तक से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उनकी पीड़ा नहीं सुनी गई। चुनाव के दौरान गांव पहुंचने वाले नेताजी पुल निर्माण का आश्वासन तो देते हैं । लेकिन आजादी के 70 वर्ष बाद भी लोगों की समस्या यथावत बनी हुई है। पुल के अभाव में खपड़ा, सिरसी, धुसमल आदि पंचायत की बड़ी आबादी प्रभावित होती है
जबकि क्षेत्र के चौकी हाट लगता है। इस मार्ग होकर लोग प्रखंड मुख्यालय से लेकर आदि जगहों पर आवागमण करते हैं । स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मो शमीम अख्तर, मो इरफान, जय कुमार, आदि ने समस्या को लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए पहल की मांग की है।