आजाद सामाज पार्टी की प्रखंडस्तरीय बैठक आयोजित प्रखंड कमिटी का हुआ गठन

पूर्णिया/सिटी हलचल न्यूज़

पूर्णियां : के०नगर प्रखण्ड क्षेत्र के बिठनोली पूरब पंचायत भवन परिसर में आजाद सामाज पार्टी (कांशीराम) के तत्वावधान में प्रखंडस्तरीय बैठक आयोजित की गई। आजाद सामाज पार्टी के जिलाध्यक्ष मो० इस्तियाक चतुर्वेदी ने कहा कि हमारी पार्टी दलितों, पिछड़ों, वंचितों और अल्पसंख्यक की भीम आर्मी आवाज बुंलद करती है। देश संविधान से चलता है मगर कुछ पार्टी और संस्था हम सभी को आपस में बांटकर अपनी विचारधारा से चलाने का प्रयास कर रही है। हम सभी को अपनी अधिकार के लिए लड़ना होगा। जब एक होकर लड़ेंगे तब संविधान से मिले अधिकार मिलेगा। आजाद सामज पार्टी हर वक्त समाज मे शोषितो वंचितो की हिस्सेदारी के लिए आंदोलन करते है। देश मे बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी से आम जनमानस के बीच त्राहिमाम मचा हुआ है। जिस तरह से जल जंगल जमीन का व्यवसायिकरण कर गरीब को कमजोर करने की कोशिश हो रही है उसे रोकना होगा


सीमांचल के साथ कोशी क्षेत्र में पिछड़ी, दलित, मुस्लिमों की हालात पर सच्चर कमिटी की रिपोर्ट में साफ कहा गया कि शिक्षा की स्थिति शून्य है उस पर बिहार सरकार के साथ केंद्र की सरकार आजतक ध्यान नही दिया। हमारा समाज कमजोर है ये जानने के बाद भी सत्ता में बैठे लोगों को वोट लेने से मतलब रह गया है मगर समाज की विकास के लिए कुछ नही किया जा रहा है। आगामी 2024 में लोकसभा एवं 2025 में विधानसभा चुनाव में आजाद समाज पार्टी अपनी सहभागिता निभाएगी। वही वक्ता मो० औरंजेब ने अपने सम्बोधन में कहा कि अपने हक लिए लड़ने का अधिकार हमे संविधान से मिला है हम लड़कर अपने अधिकारों की रक्षा करेंगे। देश आजादी के बाद अब्दुल कलाम आजाद ने दलितों, वंचितों, अल्पसंख्यकों के लिए लड़ाई लड़ी। हमे भी डॉ भीम राव अम्बेडकर के संविधान से मिले अधिकारों के लिए लड़ना होगा। इसलिए आगामी 2025 के विधानसभा चुनाव में आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार मो० इस्तियाक चतुर्वेदी को विजय बनाने का संकल्प लें

वही जे०पी० टुडु ने कहा कि आज अतिपिछड़ों की आवाज बुंलद करने के लिए आजाद समाज पार्टी को मजबूत करना है। धमदाहा विधानसभा क्षेत्र के लोगों को जगाना है और मो० इस्तियाक चतुर्वेदी को मजबूत करना है। मौलाना तनवीर आलम ने कहा कि आज संविधान के अनुसार हमलोगों को अधिकार नही मिल रहा है कोम के साथ भेदभाव किया जा रहा है। उसे रोकने के लिए आज़ाद समाज पार्टी को मजबूत करना है। इस बैठक में के०नगर प्रखंड क्षेत्र से करीब 400 लोग उपस्थित हुए थे। इस मौके पर आजाद सामाज पार्टी के जिलाउपाध्यक्ष मो० सफीक, जिला महासचिव डॉ क्षतिज, मो०एजाज, मो० मासूम, मो० अफसर, मो० कमरुज्जमा, मो० सोहेल, राजेश ऋषि, दिनेश शर्मा, अरुण कुमार, गोपाल कुमार मुर्मू, सचिन महतो आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post