समारोह पूर्वक नये ईओ ने संभाला कार्यभार वही पुराने को दी गई विदाई

फारबिसगंज/सिटी हलचल न्यूज़ 

अररिया : फारबिसगंज नगर परिषद के सभाभवन में गुरुवार को नवपदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी का भव्य स्वागत किया गया। वहीं स्तांतरण  कार्यपालक पदाधिकारी का विदाई समारोह पूर्वक की गई


इस मौके पर नप के निवर्तमान ईओ दीपक कुमार झा, मुख्य पार्षद बीना देवी, उप मुख्य पार्षद नूतन भारती सहित मौके पर मौजूद सभी पार्षदों एवं नप कर्मियों द्वारा जहां नवपदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार को गुलदस्ते व फूल माला पहनाकर स्वागत किया

वहीं  नप के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार झा स्थान्तरण पर उन्हें शॉल ओढ़ाकर व बुके एवं फूलमाला पहना कर विदाई दी गई। मौके पर मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद के अलावे नप के बड़ा बाबू चंद्रनाथ चंदन, नाजिर कामाख्या नारायण सिंह उर्फ कुंदन सिंह जेई विनोद सिंह, संजय जायसवाल, सूरज कुमार सोन्तु सहित नप के कर्मी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post