कोढ़ा/शंभु कुमार
कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के दिघरी पंचायत अंतर्गत सिमरिया चौक के समीप एनएच 81 से कोलासी गांव जाने वाली सड़क जो यास तूफान में ध्वस्त हो गया था का अभी तक निर्माण नहीं हो पाया है। जिस कारण ग्रामीणों को आवागमन करने में काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि सिमरिया चौक से कोलासी गांव जाने वाली सड़क जो यास तूफान में कई जगह पर ध्वस्त हो गया था। मगर आज तक उक्त सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है।
सड़क के निर्माण को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय विधायक एवं सांसद से भी गुहार लगा चुके हैं। बावजूद इसके आज तक सड़क का निर्माण नहीं हो पाया। सड़क का निर्माण नहीं होने के कारण उन लोगों को अन्यत्र आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने कहा कि जहां सड़क ध्वस्त हुआ है वहां बरसात के दिनों में तो काफी कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है। अभी बरसात का मौसम नहीं है तो भी हम लोगों को आवाजाही करने में दिक्कत हो रही है।
क्योंकि बड़ी वाहन तो छोड़िए अगर छोटी वाहन ऑटो से हम लोग सफर करते हैं तो ऑटो वहां जाकर फंस जाती है और हम लोगों को धक्का मार कर इस पार से उस पार करना पड़ता है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर उक्त सड़क का निर्माण जल्द नहीं हुआ तो हम लोग सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे।