गंगा स्नान करने जा रहे 5 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत 4 गंभीर

मधेपुरा/ नौशाद आलम 

चौसा थाना अंतर्गत घोषई गांव के पास स्टेट हाईवे 58 पर हाईवा और टेंपू की आमने सामने की टक्कर में गंगा स्नान को जा रहे 5 लोगों की मौत हो गई, वही आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिनको बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।बताया जाता है की सहरसा जिला बसनही थाना अंतर्गत भद्दी दुर्गापुर से सिद्धि प्राप्ति करने के लिए एक भगैत अपने दल के साथ गंगा स्नान को ट्रैक्टर और टेम्पु से भागलपुर के बरारी जा रहे थे कि चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत घोषई गांव के पास स्टेट हाइवे 58 पर टेम्पु विपरीत दिशा से आ राही हाईवा से आमने सामने की जोरदार टक्कर से टेम्पु पर सवार करीब एक दर्जन से अधिक लोगों में से चार की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। वही एक की हॉस्पिटल ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गई। वही चार लोगो गंभीर रूप से घायल थे जिन को ग्रामीणों के मदद से चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां नाजुक स्तिथि को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना सुबह 3 बजे की है टक्कर इतना जोरदार था की ग्रामीणों की नींद टूट गई और घटना स्थल पर पहुंच लोगों की मदद में लग गए कुंदन घोषई वाला बताते है की सभी लोग घायल को टेम्पु से बाहर निकाले


घायलों तथा मृतक 

 सहरसा जिला के बसनहीं थाना अंतर्गत भद्दी दुर्गापुर निवासी बताए जा रहे हैं मृतक में चार पुरुष राधे राम 70वर्ष,राजा स्वर्णकार 25वर्ष,धीरेंद्र मंडल 35वर्ष ,कैलाश मंडल 45वर्ष,और एक महिला सुहाग देवी 70वर्ष  सामिल है। वही घायल में शत्रुघन मंडल 45वर्ष,रमेश मंडल35वर्ष, रेणु देवी 30वर्ष सभी लोग अपने गांव भद्दी दुर्गा से टेम्पु से सवार होकर गंगा स्नान के लिए भागलपुर जा रहे थे। घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे


सात घंटे तक रहा सड़क जाम

सड़क दुर्घटना के बाद स्पीड ब्रेकर की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। जाम की जानकारी मिलते ही प्रशिक्षु बीडीओ अरविंद कुमार इंस्पेक्टर सुरेश सिंह, सीओ राकेश कुमार सिंह, राजस्व अधिकारी शशिकांत यादव, थानाध्यक्ष किशोर कुमार,सहित अनुमंडल क्षेत्र के  पुरैनी,आलमनगर,बिहारीगंज, उदाकिशुनगंज थाना, फुलौत ओपी से भारी संख्या में पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों से वार्ता किया लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हुए अंततः लगभग सात घंटे कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने अधिकारियों के आश्वासन पर जाम को हटाया गया।ग्रामीण अजय खुशबू,रितेश झा,रजनीश शर्मा,पिंटू यादव,बीरेंद्र यादव,अमित झा,विनीत यादव आदि ने कहा यहां पर बराबर दुर्घटना होती है लेकिन अबतक ब्रेकर नही मिला है सिर्फ आश्वासन मिला है ग्रामीणों ने कहा कि अगर प्रशासन ने ब्रेकर नहीं बनाया तो हम सभी ग्रामीण अपने खर्चे पर ब्रेकर बनाएंगे

Post a Comment

Previous Post Next Post