रिंकू मिर्धा/कसबा
पूर्णियां (सिटी हलचल न्यूज़) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के तहत शुक्रवार को पूर्णियां पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कसबा प्रखंड के सब्दलपुर पंचायत के ढोलबज्जा के वार्ड संख्या 06 स्थित रियाजउल उलूम मदरसा पहुंच कर सात निश्चय योजना, मदरसा तथा अन्य विकास योजनाओं का निरीक्षण किये. अपने दौरे पर सीएम ने सब्दलपुर के ग्रामीणों से संवाद भी किया. इस दौरान मदरसा के बच्चों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन पर स्वागत गीत गाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी बच्चों के स्वागत गीत सुनकर ताली बजाकर सभी बच्चों को प्रोत्साहित किया. सुबह से ही इंतजार कर रहे सब्दलपुर के ढोलबज्जा गांव के ग्रामीणों ने उनका नारेबाजी कर स्वागत किया
हालांकि इस दौरान सीएम ने सभी ग्रामीणों का एक-एक कर समस्या भी सुने. ग्रामीणों ने सीएम के आगमन पर काफी खुश दिखाई दिए. ग्रामीणों ने उनके स्वागत के लिए जमकर नारेबाजी भी की. देश का पीएम कैसा नीतीश कुमार जैसा हो, सुशासन बाबू जिंदाबाद जैसे नारे जम कर लगाए. इस दौरान सीएम को विभिन्न मांगों को लेकर लोगों ने मांगपत्र भी सौंपा. मांगपत्र को देख कर सीएम ने सभी संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों के मांगो को सुना जाएगा. इस मौके पर लखना पंचायत के पूर्व मुखिया मो एजाज आलम ने महमदिया दुबेली पद के चैड़ीकरण को लेकर सीएम को एक मांगपत्र सौंपा. ग्रामीण चिकित्सकों ने भी अपना मांग पत्र सीएम को सौंपा
युवाओं ने इस दौरान सीएम से रोजगार की भी मांग करने लगे. लोगों ने यह भी आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम के आगमन पर जो-जो चीज कई महीनों से खराब पड़ा हुआ था या यूं कहें जिसपे किसी पदाधिकारी का ध्यान तक नही जाता था. उन सभी चीजों को रातों रात ठीक कर दिया गया. जैसे स्ट्रीट लाइट कई महीनों से खराब था लेकिन किसी की ध्यान इस खराब स्ट्रीट लाइट पर नही पड़ी थी, लेकिन मुख्यमंत्री के आगमन पर सभी स्ट्रीट लाइटों को रातों-रात ठीक करवाई गई है.