अमौर/सनोज
अमौर प्रखंड मुख्यालय बाल विकास परियोजना कार्यालय प्रांगण में सेविकाओं द्वारा गोवा राज्य, तेलंगाना, झारखंड, उड़ीसा तथा अन्य राज्यो के सरकारों की भर्ती बिहार में भी आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओ को अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि में वृद्धि करने एवं निम्न 21 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जिसका अध्यक्षता सेविका के प्रखंड अध्यक्ष जमील अख्तर के द्वारा किया गया
धरना प्रदर्शन के दौरान प्रखंड अध्यक्ष जमील अख्तर ने सभी आंगनवाड़ी एवं सहायिकाओं सम्बोधित करते हुए कहा इस भीषण महंगाई के दौर में अल्प मानदेय पर कार्य करते हुए, बाल विकास परियोजना के दिशा - निर्देश का अनवरत पालन करती आ रही हूं।अल्प मानदेय के कारण काफ कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। हम सेविका एव सहायिकाओं अतिरिक्त अति कुपोषित हो गए हैं। हमारी मांगे शत प्रतिशत सही है
जीवन यापन हेतु अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि वृद्धि करने तथा सेविका को 25000 रूपये एवं सहायिका को 18000 रूपये सहित 21 सूत्री मांगों पर जो अभ्यावेदन के साथ संकल्प लिया गया है। इसके तहत सेविका बीबी हेना प्रवीन, कुमारी प्रमोदा, द्वारा बाल विकास परियोजना कार्यालय में 21 सूत्री मांगों को लेकर अन्य सेविकाओं द्वारा एक विज्ञप्ति सौंपा गया।