मीरगंज/रौशन राही
पूर्णियाँ: 61 वां अखिल भारतीय मानस महायज्ञाधिवेशन का 10 फरवरी 2023 को शाम के 4:00 बजे भव्य उद्घाटन यज्ञ संरक्षक प्रमोद कुमार चौधरी, नवल किशोर यादव, विनय सिंह, उप पार्षद जय प्रकाश पासवान, अनिल चौधरी, पूनम मुखिया एवं आधे दर्जन पुरोहितों द्वारा फीता काटकर किया। उद्घाटन कार्यक्रम के पश्चात लाखों श्रद्धालुओं ने यज्ञ में हो रहे प्रवचन का लाभ उठाने में जुट गए । वहीं सोनपुर के तर्ज पर लगे हुए भव्य मेला में लगे विभिन्न प्रकार के झूले खेल तमाशे का लोगो ने भरपूर आनंद लिया
वहीं मानस यज्ञ में देश-विदेश से साधु संत पहुंचकर अपने-अपने प्रवचन से आए हुए श्रद्धालुओं का मंत्रमुग्ध करते रहे । मेला मालिक बिनोद चौधरी ने बताया कि दूरदराज से आए हुए श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क भोजन एवं ठहरने के लिए समुचित व्यवस्था पूजा कमेटी के द्वारा किया गया है पूजा कमेटी के विनोद चौधरी ने बताया कि मेला विशाल लगाया गया है
जिसके लिए वाहनों को रखने के लिए मेला परिसर से बाहर व्यवस्था की गई है एवं शांति व्यवस्था के लिए 300 निगरानी समिति एवं 100 सीसीटीवी कैमरा भी लगाए गए हैं। इस मौके पर मृत्युंजय सिंह, कुमार वीरव्रत, प्रकाश मालाकार, दिनेश साह, मुनचुन साह, नवीन मेहता, कौशल सिंह, विकास यादव समेत सैकड़ो समाजसेवी मौजूद थे।