मुख्यमंत्री के आगमन पर रातोंरात अधिकारियों ने बदल दी सब्दलपुर की तस्वीर

रिंकू मिर्धा ,कसबा 

पूर्णियाँ: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा को लेकर सब्दलपुर पंचायत वासियों में खास उत्साह देखी गई. उत्साह यह था कि सब्दलपुर के ढोलबज्जा गांव में विकास की लहरें दौड़ गई. मुख्यमंत्री आगमन को लेकर जहां डीएम सुहर्ष भगत, एसपी आमिर जावेद, एसडीएम राकेश रमन, एसडीपीओ एसके सरोज, कसबा बीडीओ अरुण कुमार सरदार, कसबा सीओ फहीमुद्दीन अंसारी, कसबा थानाध्यक्ष अमित कुमार, मनरेगा पीओ तहसीन अंजुम, जिला शिक्षा पदाधिकारी, बिजली एसडीओ शियाराम कुमार तथा बिजली जेई अमित शुक्ला सहित कई वरीय अधिकारियों ढोलबज्जा गांव रतजग्गा कर दौरा लगाते हुए देखे गए. वहीं प्रखंड के सरकारी निम्न कर्मी अधिकारियों के निर्देश का पालन करने में दौरा लगाते रहे


वहीं रात भर में ढोलबज्जा गांव के बिजली पोल में सोलर लाइट तथा नलजल कई महीनों से बंद पड़े रात भर में चालू करवा गया. तथा मदरसा रियाज़उल हक उलूम ढोलबज्जा इस्लामपुर सब्दलपुर के कमरे का रंग रोहन करवाया गया. तथा मरम्मती की जो भी कमी थी उसे रात भर पूरी कर दी गई. ताकि अधिकारियों को सीएम नीतीश कुमार का फटकार सुननी ना पड़े. वहीं पेंटर अपने पेंट के डब्बे को लेकर मदरसा के बोर्ड लिखने मसरूफ दिखें तो अधिकारी भी इससे कम नही थे. बैरिकेटिंग के व्यवस्था चारो सड़को पट की गई थी. ताकि किसी प्रकार का हो-हंगामा तथा आगजनी न हो इसके लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तेद थे. मदरसा के अंदर प्रेवश करने वाले हरेक व्यक्तियों का मशीन के माध्यम से जांच की जाती थी

तभी जन प्रतिनिधि को अंदर जाने देता था. यहां तक कि मीडिया कर्मियों का भी अंदर जाने में रोक थी. जब ढोलबज्जा गांव सीएम पहुंचे तो उससे मिलने के लिए लोगों की भारी संख्या में हुजूम टूट पड़ी. फिर भी लोग चाह कर भी मदरसे का अंदर सीएम से मिल नही पाए. क्योकि सुरक्षा कर्मियों का जबरदस्त रोक थी. सीएम ने मदरसे के अंदर प्रवेश की तो वहां मौजूद बच्चे ने शराबबंदी की गीत गाकर बच्चों सीएम का स्वागत किया. बारी बारी से सीएम ने सभी बच्चे पठन-पाठन सहित अन्य समस्याओं को लेकर विषेस बात चीत की.

Post a Comment

Previous Post Next Post