अमौर/सनोज
पूर्णियाँ (सिटी हलचल न्यूज़)अमौर थाना क्षेत्र में बाइक चोर गिरोह की सक्रियता दिनोदिन बढ़ती जा रही है। क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटना से बाइक मालिकों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। विगत तीन दिनों के भीतर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से चार बाइक की चोरी और इससे पहले दर्जनों बाइक की चोरी हो चुकी है । बाइक चोर गिरोह द्वारा कहीं रात के अंधेरे में तो कहीं दिनदहाड़े आंखों के सामने से बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। क्षेत्र में सक्रिय बाइक चोर गिरोह ने गुरुवार की रात्री में विष्णुपूर पंचायत के काशीबाड़ी गांव में पंचायत समिति सदस्य मों करीम की बाइक की चोरी कर ली है
समिति सदस्य मो करीम ने बताया कि वह हर रोज की तरह अपनी बाइक सूपर स्पलेन्डर न० बीआर 11 एएच 8335 रंग काला अपने घर के आंगन में लॉक कर खाना खाकर सो गये । सुबह उछकर देखा तो आंगन से बाइक गायब था जिसे चोरों ने चोरी कर लिया है । इस सम्बंध में पंचायत समिति सदस्य द्वारा बाइक चोरी की घटना से सम्बंधित आवेदन अमौर थाना प्रशासन को दिया है । इससे पूर्व 7 फरवरी की संध्या खरहिया पंचायत के मोगरा धार के समीप माघी पूर्णिमा के मेला से खरहिया गांव निवासी अखिलेश कुमार की बाइक की चोरी, इसी दिन रात्रि में बरबट्टा गांव से मो रफीक की बाइक की चोरी, 21 दिसम्बर को हरीपूर गांव निवासी मो मुज्जमील व मो बजरूल की दो बाइक की चोरी, 22 दिसम्बर को भोकरी गांव से मैत्रा गांव निवासी मो गुफरा की बाइक की चोरी, 13 सितम्बर को मैत्रा गांव से ग्रामवासी प्रकाश साह की बाइक की चोरी
दूसरी और शनिवार को भी अमौर रेफरल अस्पताल परिसर से मुर्शीद आलम की बाईक स्प्लेंडर प्लस भी चोरी हो गई बता दे कि मुर्शीद आलम भवानीपुर पंचायत के रानी गांव के निवासी हैं वे अमौर रेफरल अस्पताल में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर बहाल है, कुल मिलाकर 5 बाइक चोरी की घटना को अंजाम देकर बाइक चोर गिरोह ने क्षेत्र में जहां दहशत पैदा कर दिया है। वहीं लगातार चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस-प्रशासन को भी चुनौती दे रहा है और पुलिस का हाथ खाली है । क्षेत्र के बाइक मालकों ने बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं को नियंत्रित करनें, बाइक चोर गिरोह की सक्रियता पर अंकुश लगाने व उसे गिरफ्तार कर कानून के हवाले करने, चोरी के बाइकों को बरामद करने तथा पुलिस गश्ती तेज करने की दिशा ठोस पहल करने का अनुरोध पूर्णिया एसपी से किया ।