बिहार राज आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन ने अपनी 21 सूत्री मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन

भवानीपुर/बमबम यादव

पूर्णियां : भवानीपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित शुक्रवार को समेकित बाल विकास परियोजना के आंगनबाड़ी प्रखंड संघ के अध्यक्ष पिंकी कुमारी महासचिव बबीता कुमारी के नेतृत्व में बाल विकास परियोजना भवानीपुर के परिसर के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों की प्रति बाल विकास परियोजना कार्यालय को दी. अध्यक्ष पिंकी एवं महासचिव बबीता ने बताया कि गोवा तेलंगाना झारखंड उड़ीसा तथा अन्य राज्य सरकार की भाती बिहार में भी आंगनबाड़ी सेविका सहायकों को अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि में वृद्धि करते हुए अन्य सुविधाएं प्रदान करने की मांग की है इस महंगाई के दौर में अल्प मानदेय पर बाल विकास परियोजनाओं के दिशा निर्देश का पालन करते हुए उनके द्वारा दिए गए


कार्यों को निष्ठा पूर्वक करना बहुत ही कठिन है अल्प मानदेय से अपना भरण पोषण भी कठिन है फिर परिवार को चलाना टेढ़ी खीर है मांगो में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देते हुए कर्म से ग्रेट की और ग्रेट डी में समायोजित किया जाए सेविकाओं को 25000 एवं सहायिकाओं को 18000 प्रतिमाह मानदेय दी जाए 54 दिन हड़ताल उपरांत 16 मई 2017 को हुए समझौते के आलोक में शेष लंबित मांगों का निष्पादन शीघ्र किया जाए सुप्रीम कोर्ट का आदेश के आलोक में बिहार में भी ग्रेच्युटी भुगतान करना सुनिश्चित किया

जाए इस बीच सेविका-सहायिका ने सरकार विरोधी नारेबाजी भी की। इसके अतिरिक्त अन्य मांगों की प्रति सौंपी गई है। मौके पर नूरजहां ,रआना गजाला, बीबी नुसरत, किरण कुमारी, बबीता कुमारी, ममता कुमारी, कविता कुमारी, सरिता कुमारी, उषा देवी, रीता देवी, अनिता कुमारी एवं केसर जहां सहित प्रखंड क्षेत्र की तमाम सेविका सहायिका धरना प्रदर्शन में मौजूद थी। व्यवस्था करने में अरुण कुमार यादव, बिंदेश्वरी विमल सहित कई लोग शामिल थे.

Post a Comment

Previous Post Next Post