बायसी से मनोज कुमार
पूर्णियाँ: बायसी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 सड़क हिजला मंडेल के समीप बायसी से दालकोला की ओर से आ रही ऑटो रिक्शा पल्टी खा गई। जिसमें 3 यात्री बूरी तरह से जख्मी हो गए। आनन फानन में लोगों की मदद से सभी घायल को बायसी नीजी क्लिनिक इलाज के लिए पहुंचाया गया। घायलों में नाऐब रजा उम्र 17 वर्ष
पिता वजारत हुसैन साकिन बायसी, जाबीर आलम उम्र 50 वर्ष पिता वली मोहम्मद एवं उनकी पत्नी बीबी संजरी उम्र 40 वर्ष साकिन भसिया पंचायत चरैया के निवासी शामिल हैं। वहीं इलाज के दौरान डाक्टर ने बताया नौऐब रजा की रीढ़ की हड्डी टूट गई है, जिसे बेहतर इलाज हेतु पूर्णिया अस्पताल रेफर कर दिया गया है। कुछ स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि ऑटो ड्राइवर शराब की नशे में था और भीड़ के दौरान ऑटो ड्राइवर ऑटो छोड़ कर फरार हो गया।