अखिल भारतीय दफादार-चौकीदार-कोतवार, पंचायत संघ के अध्यक्ष बने बाबूलाल राय उपाध्यक्ष श्रवण कुमार तथा सचिव बने पंचानंद राय

बायसी/मनोज कुमार 

पूर्णियाँ: बायसी अनुमंडल परिसर में बिहार राज्य अखिल भारतीय दफादार-चौकीदार-कोतवार, पंचायत संघ के अनुमंडल इकाई बायसी का बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता श्री आदर्श कुमार राय ने किया बैठक का मुख्य अतिथि श्री पप्पू कुमार दास प्रमंडल अध्यक्ष सह जिला मंत्री पूर्णिया ने बताया कि चौकीदारों को बिहार सरकार आरक्षण विभाग एवं पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्णिया द्वारा जारी मैनुअल से हटकर कार्य करवाया जाता है और चौकीदार भी मजबूरन उस कार्य को करते हैं


चौकीदारों के मेनुअल के खिलाफ कार्य कराने से संबंधित अनेकों पत्र जारी किये जाने के बाद भी बायसी अनुमंडल के विभिन्न थानों में मेनुअल को लागू नहीं किया गया है जिसको लेकर चौकीदार संघ को मजबूत करने के लिए आज बैठक की गई जिसमें सर्वसम्मति से अखिल भारतीय दफादार-चौकीदार-कोतवार, पंचायत संघ के अनुमंडल इकाई बायसी का अध्यक्ष पद हेतु बायसी थाना क्षेत्र के हरिणतोड़ पंचायत के चौकीदार बाबूलाल राय को चयनित किया गया जबकि उपाध्यक्ष पद हेतु रौटा थाना क्षेत्र के चौकीदार श्रवण कुमार को चयनित किया गया

वहीं अनुमंडल सचिव पद हेतु बायसी थाना क्षेत्र के आस्जा मोबैया पंचायत के चौकीदार पंचानन्द राय को चयनित किया गया।नवपदस्थापित अनुमंडल अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सचिव ने अखिल भारतीय दफादार-चौकीदार-कोतवार, पंचायत संघ के अनुमंडल इकाई बायसी को एकत्रित कर संगठन को मजबूत करने तथा अपने पद को निष्ठापूर्वक निर्वाह करने की बात कही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post