अनियंत्रित होकर मालवाहक पिकअप पलटा

 


कटिहार/मणिकांत रमण

कुरसेला। थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर आईबीपी पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार को तेज रफ्तार मालवाहक पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में पलट गया। इस घटना में पिकअप का चालक जान बचा कर मौके से फरार हो गया


बताया गया कि नवगछिया की ओर से मालवाहक पिकअप पुर्णियां की ओर जा रहा था। इसी क्रम में आईबीपी पेट्रोल पंप के समीप एक महिला सड़क पार कर रही थी। जिसे बचाने के दौरान पिकअप असंतुलित होकर सड़क के किनारे पानी भरे गड्ढे में जाकर पटल गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस पिकअप को जप्त कर चालक के तलाश में जुटी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post