जर्जर नल जल व्यवस्था को लेकर पत्रकार ने लगाया फोन दूसरे दिन व्यवस्था आने लगी पटरी पर



कोढ़ा /शंभु कुमार

कोढा प्रखंड अंतर्गत रामपुर पंचायत के वार्ड नंबर 1 संथाली टोला में बने नया प्राथमिक विद्यालय रामपुर के परिसर में लगे 5 नल जल योजना से नल तो लगा दिए गए थे लेकिन पांचों में से एक भी सुचारू रूप से जब से नल लगाया तब से नल ही पानी को तरस रहे थे। क्षेत्र भ्रमण के दौरान अचानक पत्रकार शंभू कुमार की नजर इस नल पर परी जिसको लेकर जेई नल जल योजना विभाग को फोन लगाया 


जिसमें जेई  ने तत्परता दिखाते हुए दूसरे दिन ही उन्हें मरम्मती करने का आश्वासन दिलाया जिसमें विषय में वार्ड सदस्य रंजीत रजक ने बताया कि आपके फोन करने से कल से ही  नल को सुचारू रूप से ठीक करने हेतु मजदूर लगा हुआ है। जो कि काम चल रहा है दो-तीन दिनों में यह  सुचारू रूप से पानी आ जायेगा। जिससे स्वच्छ पानी मिलना आरंभ हो जाएगा


 गौरतलब  कि नया प्राथमिक विद्यालय नया टोला रामपुर में 127 व आंगनबाड़ी केंद्र के 40 बच्चे नामांकित हैं इसके अलावा अन्य शिक्षक रसोईया व सेविका सहायिका के अलावे आसपास के ग्रामीण भी है। यह इलाका अनुसूचित जनजाति बाहुल्य ग्रामीण इलाका एवं मुख्य ग्रामीण रोड से जुड़ा हुआ है जिसे शुद्ध नल का जल मुहैया कराना आवश्यक है।

Post a Comment

Previous Post Next Post