फुलवरिया ससुराल आये बाइक सवार की मौत



कोढ़ा / शंभू कुमार

कोढा थाना क्षेत्र के गेराबारी बाजार मछली पट्टी के समीप एक बाइक चालक पुर्व से खड़े ट्रैक्टर में ठोकर मार दी। जिससे कि बाइक सवार चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया स्थानीय ग्रामीणों के मदद से जख्मी बाइक सवार चालक को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोढा ले जाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए कोढा के चिकित्सक  के द्वारा उच्च चिकित्सा हेतु कटिहार रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।


जानकारी के मुताबिक बलरामपुर थाना क्षेत्र के भमरैली पंचायत के वकील पासवान छठ पूजा के अवसर पर कोढा थाना क्षेत्र के फुलवरिया ग्राम अपने ससुराल आए हुए थे। और बुधवार की रात्रि अपने साढू के साथ जरूरी कार्य हेतु गेराबारी बाजार जा रहे थे। गेराबारी बाजार के निकट मछली पट्टी के समीप खरे एक ट्रैक्टर में ठोकर मार दी ठोकर लगने के कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post