सिटी हलचल ,खबर का असर ,पोल से लटका तार को जेई ने पुर्ण रूपेण मरम्मत कर विद्युत लाइन करवाया चालू

 


कोढ़ा /शंभु कुमार

कोढ़ा प्रखंड फुलवरिया पंचायत के त्रिसैनी गांव जाने वाली रोड में विद्युत से लटका पोल कई दिनों से पड़ा  हुआ था। जो किसी बड़े हादसे को आमंत्रित दे रही थी। जिसको लेकर सीटी हलचल कोढ़ा के संवाददाता शंभु कुमार ने प्रमुखता  खबर लगाई थी। जिसको लेकर फुलवरिया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष कृष्ण कुमार साह  उर्फ पिंकू ने जानकारी देते हुए बताया कि खबर के 2 दिन बाद ही इस लटके हुए तार को विद्युत विभाग के द्वारा ठीक कर विद्युत सुचारु रुप से बहाल करा दिया गया है।


 जिससे कि यहां के ग्रामीणों में खुशी का माहौल है यह तीर सैनी गांव फुलवरिया पंचायत अंतर्गत अनुसूचित जनजाति के बाहुल्य समुदाय के रूप में बसे हुए हैं ।यहां पर अनुसूचित जनजाति गांव के कुछ दिन बिजली ऐसे गुम हो गई थी मानो इन समुदाय को ऐसा लगता था की अब तो अंधेरे में ही रहने को हम लोग विवश हो जाएंगे ।


लेकिन जेई विजली विभाग पंकज कुमार के द्वारा तत्परता दिखाते हुए बिना विलंब किए हुए बिजली को सुचारू रूप से पुल को ठीक कर बिजली सुचारू रूप से बहाल करा दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post