आग लगने से 2 घर जलकर खाक 2 पीएम आवास जले

 


पूर्णियाँ/सनोज

अमौर थाना क्षेत्र के बकेनिया बरेली पंचायत के वार्ड संख्या 6 के पोठिया गांव में बीती रात्रि अचानक आग लग जाने से दो प्रधानमंत्री आवास घर मे रखे सभी सामान जल कर राख हो गया। देखते ही देखते आग  विकराल रूप ले लिया। ग्रामीणों  के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। ग्रामीण जब तक आग बुझा पाते तब तक सूर्या नन्द  विश्वास एवं सुशील विश्वास के घरों को आग अपने चपेट में ले लिया


इस अगलगी कांड में पन्द्रह हजार सहित दो से तीन लाख रुपये की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रात होने के कारण सभी लोग घरों मे सोये हुए थे  ग्रामीणों के होल्ला करने पर घर लोगों को निन्द खुलते ही हरबार घर से किसी तरह जान बचा बाहर निकला। देखते ही देखते सभी चीजें जलकर राख हो गई। इस अग्निकांड में घर मे रखे बर्तन, गहने, नगदी,अनाज, फर्नीचर, कपड़े आदि सब जलकर राख हो गए

पीड़ित परिवार बाहर मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं। जो हाल मे पन्द्रह हजार भेजा था,जो आग मे भेट चढ गया। मुखिया मुखतार अहमद ने अंचलाधिकारी से मुआवजा देने की मांग की है। पीड़ित परिवार द्वारा अंचलाधिकारी एवं थाना को आवेदन देने की बात बताया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post