जनता दरबार मे छाया रहा जमीनी विवाद का मामला

बांका/ऋषभ 

बाराहाट थाना में जनता दरबार का आयोजन जनता दरबार में छाया रहा जमीनी विवाद का मामला समय पर निष्पादन नहीं होने पर फरियादियों ने जताई आपत्ति शनिवार को थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन थाना अध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी के संयुक्त रूप से किया गया था जनता दरबार में करीबन दर्जनों जमीनी विवाद को लेकर फरियादी जूते इसके पूर्व भी सैकड़ों की संख्या में बाराहाट क्षेत्र के कई जमीनी विवाद का मामला चल रहा है


यहां तक कि खड़ा रहा गांव के मोहब्बत जीरो एवं कैलाश झा के बीच करीबन 5 वर्षों से जमीनी विवाद का मामला चलते आ रहा है जबकि थाना अध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी के द्वारा कई बार दोनों पक्षों को अपने-अपने पक्ष रखने का भी मौका दिया लेकिन अभी तक मामला निष्पादन नहीं होने पर फरियादियों ने

आपत्ति जताई ऐसे भी कई जमीनी विवाद का अधिकतर मामला देखा जा रहा है अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष के द्वारा फरियादियों को एवं द्वितीय पक्ष को मिलाकर अपने साथ रखो करते हैं हालांकि 2 मामलों का निष्पादन किया गया

Post a Comment

Previous Post Next Post