दीपावली व छठ पर्व को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च।



मनीष कुमार / कटिहार ।

दीपावली और छठ पर्व को लेकर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार के निर्देश पर नगर थाना प्रभारी राघवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु  फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च नगर थाना से होकर एम जी रोड,विनोदपुर,दुर्गा स्थान,न्यू मार्केट,बाटा चौक सहित विभिन्न चौक चौराहों का भ्रमण करते हुए  नगर थाना में आकर समाप्त हुई। 


नगर थाना प्रभारी राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि  दीपावली और छठ त्योहार को लेकर यह फ्लैग मार्च निकाला गया है। उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग अपने परिवार वालों के साथ त्यौहार को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। 


अगर कोई किसी भी प्रकार का कोई अफवाह फैलाते हैं तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि किसी के द्वारा किसी भी प्रकार की उद्दंडता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके पर नगर थाना के कई पुलिस पदाधिकारी एवं एसएसबी के जवान मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post