पिकअप वैन व बाइक की टक्कर दो गंभीर रूप से घायल।



पूनम कुमारी / डंडखोरा ।

डंडखोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सौरीया शिव मंदिर के समीप कटिहार की ओर से आ रहे पिकअप वैन एवं सोनेली की ओर से आ रही मोटरसाइकिल की आमने- सामने जोरदार टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वही घायलों को आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों की मदद से डंडखोरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। मगर मरीज की हालत को देखते हुए उसे


सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया हैं। 

घायलों का नाम उपेन मरांडी एवं राजकुमार मरांडी है जो बेल्टिकरी का रहने वाला है। वही डंडखोरा पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही, मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बताते चलें कि सड़क का चौड़ीकरण ना होने की वजह से आए दिन यहां दुर्घटना घटती है स्थानीय ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द सड़क का चौड़ीकरण कराया जाए जिससे आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटना पर अंकुश लग सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post