पिकअप के चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

अररिया/सिटीहलचल न्यूज़

रानीगंज थाना क्षेत्र के बेलसरा पंचायत सरकार भवन के समीप सोमवार को अज्ञात पिकअप के चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक रानीगंज थाना क्षेत्र के परसाहाट पंचायत वार्ड संख्या 09 निवासी नारायण पाठक का 17 वर्षीय पुत्र विक्रम पाठक बाइक पर सवार होकर परिहारी की ओर जा रहा था कि सामने आ रही अज्ञात पिकअप के चपेट में आ गया


जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। लेकिन इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाने के क्रम में ही युवक ने रास्ते में ही मौत हो गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही रानीगंज पुलिस रेफरल अस्पताल रानीगंज पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया। बताया जाता है कि युवक परसाहाट स्थित दवाई के दुकान में काम करता था।

Post a Comment

Previous Post Next Post