कोढ़ा/शंभु कुमार
कोढ़ा नगर पंचायत अंतर्गत गेराबारी मुख्य चौक पर महाअभियान कार्यक्रम के तहत कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि महाअभियान कार्यक्रम में कोढा नगर पंचायत के अलावे 23 वो पंचायत में एक साथ चिह्नित स्थानों पर टीकाकरण टीकाकरण किया जा रहा है
विगत दिनों में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए इस तरह के महाअभियान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कि अब तक कोरोना टीकाकरण से वंचित लाभुकों को टीकाकरण कर शतप्रतिशत लक्ष्य को पूरा किया जा सकेगा
कोढ़ा नगर पंचायत की एएनएम सुविधा कुमारी के द्वारा कुल प्रथम टीका 03 , द्वितीय टीका 13 ,बुस्टर डोज 14 वंचित लाभुकों सफल टीकाकरण किया गया जिसमें कि आशा फैसीलेटर बिन्दु कुमारी व आशा मुनमुन देवी ने भी महाअभियान को सफल बनाने हेतु वंचित लाभुकों के डोर टू डोर जाकर टीकाकरण कराने को लेकर जागरूक कर टीकाकरण स्थल पर भेजकर व घर घर जाकर टीकाकरण में सहयोग की।



Post a Comment