एसपी ने थाने में लगाया जनता दरबार,सुनी आमलोगों की फरियाद

 


कोढ़ा /शंभु कुमार 

पुलिस अधीक्षक कटिहार  जितेन्द्र कुमार ने बिहार के कोढ़ा थाना परिसर में जनता दरबार लगा कर आमजनों की फरियाद सुनी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आमजन आपस में सामंजस्य स्थापित कर कोढ़ा थाना क्षेत्र में शांति बनाए रखें। झुठे मुकदमे में नहीं फसाये आवेश में आकर अगर किसी को झुठे मुकदमे में फंसाया जाता है तो विपक्षी के द्वारा भी झुठे मुकदमे कर दिया जाता है जो कि गलत है।इस दौरान कोढा थाना क्षेत्र के अलावे फलका पोठिया थाना क्षेत्र के फरियादी मारपीट, फर्जी मुकदमे,छेरछार सहीत भूमि संबंधित आदि कयी मामले आए


जिसमें कि भूमि संबंधित अधिक मामले देखे गए। जनता दरबार में कुल 62 आवेदन पड़े जिसमें 4 आवेदन पोठिया एवं फलका थाना क्षेत्र के हैं 58 आवेदन में 4 मामले से संबंधित है शेष जमीन संबंधी मामले से संबंधित हैं जिसकी जानकारी पूर्व से अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह को है। जमीन संबंधी मामले का निष्पादन प्रक्रिया में है। शेष थाना से संबंधित चार मामले में गिरफ्तारी का आदेश दिया गया है ।पुलिस अधीक्षक कटिहार ने थाना अध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी के कार्यों की सराहना  की। वहीं मौके पर उपस्थित जिला परिषद् अध्यक्षा रश्मि सिंह ने एसपी जितेन्द्र कुमार से अपनी फरियाद में कहीं कि कोढ़ा थाना क्षेत्र में स्थित दनार पुल टप्पू पुल के पास गस्ती दल को तैनात किया जाए

क्योंकि यहां पर सुनसान ग्रामीण सड़क होने के कारण आये दिन कोई न कोई घटना घटित होती रहती हैं। वहीं इस जनता दरबार में भाजपा महामंत्री रामनाथ पाण्डेय, जदयू प्रखंड अध्यक्ष धीरज सिंह, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष डोमन चौधरी, भाजपा महामंत्री रमन झा, भाजपा नेता पिन्टु चौधरी उर्फ धर्मवीर चौधरी के अलावे कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के मुखिया डा० ईसा ,मिनाज खान, ज्ञानचंद मंडल , निर्मल हेंब्रम,रूदल हेम्बरम के अलावे  सैकड़ों की संख्या में फरियादी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post