अररिया/अजय प्रसाद
विराटनगर से सोमवार को अपहृत एक वर्ष की बच्ची मिसूका यादव की बिहार पुलिस की मदद से 48 घंटा के अंदर बुधवार को दरभंगा से सकुशल बरामद करने के बाद बिराटनगार पुलिस ने दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर इस कांड का खुलासा प्रेस कांफ्रेंस कर किया। जानकारी अनुसार पड़ोसी देश नेपाल मोरंग जिला के बूढ़ीगंगा गांव पालिका के दीपेन यादव के एक वर्षीय पुत्री अपहरण में संलिप्त आरोपी विराटनगर वार्ड 06 रामपुर निवासी 27 वर्षीय रविंद्र कुमार साह, विराटनगर 06 निवासी 27 वर्षीय अन्नू साह को विराटनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है
मोरंग पुलिस इस घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि आरोपी एक योजना की तहत बच्ची का अपहरण कर फिरौती मांगने के उदेश्य से किया गया है। इस घटना का मुख्य योजनाकार रविन्द्र कुमार एवं अन्नू साह अपहृत बच्ची के पिता दीपेन यादव से दो महीना पूर्व जान पहचान तथा मोबाइल पर बातचीत कर हुई थी। इसी तरह रिश्ता गहरा होते ही दीपेन यादव अपनी पत्नी और एक वर्ष की बच्ची काठमांडू में रहने की बात कही गई। इसी क्रम में योजना बना कर 15 लाख रुपया फिरौती लेने की योजना की तहत बच्ची का अपहरण करने की अनुसंधान में खुलासा होने की जानकारी मोरंग पुलिस ने दिया है
मोरंग पुलिस ने ये भी जानकारी दिया की गिरफ्तार अन्नू साह बच्ची को देखने का इच्छा जताते हुए दीपेन से बच्ची को लेकर रोड शेष चौक मोरंग के पास एक चाय दुकान पर मोबाइल पर बात करने का बहाना कर रविन्द्र के बाइक से नेपाल के इनारावा के रास्ते बिहार के दरभंगा फरार हो गया। जिसके मोबाइल को ट्रेस कर दरभंगा पुलिस की मदद से बुधवार की सुबह गिरफ्तार किया गया। मोरंग पुलिस ने बताया की दोनो पर अपहरण का मामला दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है। इस कांड में आरोपी को फोजदारी संहिता 2074 अनुसार 07 वर्ष से 10 वर्ष की कैद एवं 70 से एक लाख रुपया का जुर्माना होने की संभावना है।