जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा जनसुशासन शिविर के माध्यम से जनता की समस्या से होंगे अवगत

कोढ़ा/शंभु कुमार

कटिहार जिले के कोढा प्रखंड मुख्यालय में जिला पदाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार जन सुशासन शिविर का आयोजन दिनांक 4/ 8 /2022 को दिन के 11:00 बजे से सभी विभागों का जनता से संबंधित समस्या से रूबरू होंगे जदयू प्रखंड अध्यक्ष धीरज सिंह ने बताया कि जनता की समस्या का निदान हेतु


जनसुशान शिविर के माध्यम से कोढ़ा प्रखंड सहीत अन्य प्रखंडों से जनता के द्वारा प्राप्त आवेदन पर समस्या का हल किया जाएगा। साथ ही प्रखंडों की जनता से निवेदन किया है कि अपना शिकायत पत्र के साथ 4 /8/ 2022 को दिन के 11:00 बजे प्रखंड मुख्यालय में पहुंचकर अपनी समस्या का समाधान हेतु आवेदन दे सकते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post