Top News

दो पक्षो में खूनी संघर्ष एक की मौत 6 घायल

 


पूर्णिया/वाजिद आलम

डगरुआ थाना क्षेत्र के टौली पंचायत अंतर्गत मनझेली गांव में ट्रैक्टर ड्राइवर को अपने साथ ले जाने के विवाद में 2 गुटों में खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें एक ब्यक्ति की मौत हो गई वही आधा दर्जन लोग घायल हो गए है।मृतक की पहचान डगरूवा थाना क्षेत्र के मझेली गांव निवासी मोहम्मद सगीर आलम (50 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। घटना के बाद गांव तनावपूर्ण माहौल है


मृतक के परिजनों ने बताया कि दो दिन पहले सगीर आलम और पडोसी मोहम्मद वारिश के बीच ट्रैक्टर ड्राइवर को अपने साथ ले जाने को लेकर विवाद हुआ था। वही एक पक्ष का मो. सगीर अपने दरबाजे पर खड़ा था तो दूसरे पक्ष का मो.वारिश आकर गाली गलौज करने लगे। जब सगीर ने विरोध किया तो वारिश, वाहिद, मोहतसीन और अन्य करीब 20 लोगों ने लाठी डंडे से मारपीट करने लगे जब परिवार के लोग बीच बचाव के लिए गया तो उन लोगों को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया। जिसके बाद सभी घायल को पूर्णिया ले जाया गया जहाँ मो.सगीर ने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया।वही घटना को लेकर परिजन के आवेदन पर कुल 13 को नामजद अभियुक्त बनाया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post