आग से 3 घर जलकर राख, तीन मवेशी झुलसे

 


अमौर।शम्भु कुमार राय 

पूर्णिया। जिले के अमौर प्रखंडन्तर्गत आमगाछी वार्ड संख्या 8 में मंगलवार की रात अचानक लगी आग के कारण दो परिवारों का घर जलकर राख हो गया। इस अगलगी की घटना में घर बंधी एक मवेशी जल कर मर गई और दो मवेशी आग से बुरी तरह झुलस गए। इस घटना में लाखों की क्षति होने का अनुमान है। ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू नहीं पाया जा सका। दो परिवारों के तीन घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है


प्राप्त जानकारी के अनुसार अमौर प्रखंड क्षेत्र पंचायत आमगाछी  वार्ड संख्या 8 निवासी मो समशाद के दो घर तथा खालीक के फूस वाली एक घर में रात करीब साढ़े बारह बजे अचानक आग लग गई। घर के सभी लोग सो रहे थे। आग की लपटें उठता देख ग्रामीणों ने आग लगने का शोर मचाने लगे। इस दौरान शोर सुन घर में सो रहे सभी लोग घर से बाहर भागे। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरे घर को अपने चपेट में ले लिया और घर धू धू कर जलने लगा। इस दौरान ग्रामीणों ने आनन-फानन घर में बंधी मवेशी जल गयी एवं  दो मवेशी को किसी तरह घर से निकाला। लेकिन दो मवेशी आग से बुरी तरह झुलस कर जख्मी हो गए

स्थानीय स्तर पर मवेशियों का इलाज चल रहा है। चापाकल के पानी से आग बुझाने प्रयास करने लगे पर आग इतनी तेज थी कि आग पर काबू नहीं पाया जा सका और एक घर धू धू कर जलने लगा। ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। पीड़ित मो समशाद एवं खालीक ने बताया कि घर में रखा फर्निचर, बर्तन, कपड़ा, अनाज एवं मवेशी सहित करीब लाखों की मूल्य से अधिक की संपत्ति जलकर नष्ट हो गया है। पीड़ितोंने अमौर थाना व अंचल कार्यालय एक आवेदन देकर उचित मुआवजा देने की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post