मुरलीगंज / मिथिलेश कुमार
मधेपुरा-पूर्णियां एनएच 107 पर केपी कालेज के समीप शनिवार की अहले सुबह दौर रहे दो व्यक्तियों की अनियंत्रित कार के चपेट से मौके वारदात पर मौत हो गई। तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल इलाजरत है। कार चालक को भी गंभीर रूप से चोटिल होने बात कही गई है। मुख्य मार्ग होने कारण हादसे के घटना स्थल पर मृतको को देखने के धीरे धीरे लोगो की भीड़ जमा हो गई। कानों कान खबर के बाद मृतको के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गए। एक साथ दो लोगो की मौत से मातमी माहौल गमगीन बना रहा। जानकारी होते ही बीडीओ अनिल कुमार, थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल, पुलिस पदाधिकारी व दल पहुंच गए थे। लगभग तीन घंटे तक मधेपुरा-पूर्णिया एनएच 107 पर आवागमन पूर्णतः बाधित रहा। दोनो मृतक जोरगामा पंचायत के मीरगंज वार्ड 11 निवासी टून्ना पासवान (30) और दिनेश ठाकुर के पुत्र छोटू कुमार उर्फ गोलू (20) है
बताया गया कि कार बीआर 31जे8785 नगर पंचायत वार्ड नौ के प्रदीप भगत का है। उनका पुत्र ड्राइविंग सीखने अहले सुबह निकला था। पहले केपी काॅलेज के सामने रहिका टोल के मनिलाल यादव (50) को अनियंत्रित कार से जोरदार ठोकर मारते हुए दस मीटर पश्चिम टून्ना पासवान और छोटू कुमार उर्फ गोलू को उड़ाते हुए गढ्ढे में पलटी मार दिया। टून्ना और छोटू की मौत मौके वारदात पर हो गई। इधर पीड़ित परिजन और आमलोग के द्वारा घटना स्थल पर वरीय पदाधिकारी आने के बाद शव को पोस्टमार्टम करवाने की मांग की जा रही थी। सूझबूझ से पदाधिकारी, पुलिस प्रशासन ने जनप्रतिनिधि और गण्यमान्य लोगों के सहयोग से पीड़ित परिवार को समझा बुझाकर का वस्तु स्थिति को नियंत्रित किया।बीडीओ अनिल कुमार ने
घटना स्थल पर हीं राष्ट्रीय पारिवारिक योजना मद से पीड़ित को 20-20 हजार का चेक प्रदान किया। साथ हीं मुखिया जितेंद्र कुमार टुनटुन ने कबीर अंत्येष्टि का राशि प्रदान किया। उसके बाद पीड़ित परिवार ने दोनो शव को पोस्टमार्टम के लिए जाने दिया। लगभग तीन घंटे तक मुख्य सड़क पर आवागमन बाधित रहा। थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि दोनो शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया गया है। दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे लेकर थाना लाया गया है।