पूर्णिया/डिम्पल सिंह
बनमनखी:-बिहार में केंद्र सरकार के अग्निपथ योजना के विरोध में उग्र प्रदर्शन जारी है. इधर पूर्णिया-सहरसा रेलखंड पर कई ट्रैन प्रभावित रही.बनमनखी जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि अभ्यर्थियों द्वारा विभिन्न जगह किये जा रहे विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर एवं विभाग से मिले निर्देश के आलोक में पूर्णिया-सहरसा रेल खंड पर चलने वाली सभी छह जोड़ी ट्रेन स्थगित किया गया
उन्होंने बताया कि विभागीय आदेश के आलोक में इस रुठ में संचालित सभी छह जोड़ी ट्रेन जो जिस स्टेशन पर था उसे वही रोक दिया गया.उन्होंने बताया कि बनमनखी जंक्शन पर एहतियात के तोड़ पर प्रशासनिक टीम मुस्तेदी से लगे रहे.जिस कारण अभ्यर्थियों द्वारा स्टेशन परिसर में किसी प्रकार की कोई हरकत नही कर सके.अग्निपथ के द्वारा जो सेना में जवानों की बहाली होगी.वह नेताओं के हित में है,नौजवानों के हित में नहीं होगी.भारत सरकार ने पिछले 4 सालों से कोई भी सेना की बहाली नहीं किया है. निरंतर भारत के युवा करीब तीन-चार सालों से सेना की बहाली के लिए अपने आपको तैयार कर रहे हैं
मगर तीन-चार सालों में कोई भी वैकेंसी ना होने के कारण लाखों युवाओं की नौकरी की उम्र खत्म हो गई.अब जाकर बहाली निकालने की घोषणा की है.उक्त बातें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उदय झा बाबा ने कही.उन्होंने कहा कि जब सेना रैली में युवाओं ने फिजिकल-मेडिकल क्वालीफाई कर लिया तो उन्हें परीक्षा देने का अवसर देना चाहिए.भारत सरकार देश के युवाओं को केवल दिग्भ्रमित करने के कार्य मे जुटी हुई है.ऐसे में देश के युवा चुप रहने वाला नही है.