पूर्णिया/विष्णुकांत
धमदाहा: धमदाहा प्रखंड क्षेत्र के कुंआड़ी वार्ड 10 में पंजाब नेशनल बैंक बिशनपुर शाखा के सीएसपी केंद्र का उद्घाटन किया गया. सीएसपी केंद्र का उद्घाटन विधिवत रूप से बैंक के प्रबन्धक सुदीप ठाकुर एवं पूर्व मुखिया शत्रुघ्न सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इस मौके पर प्रबंधक सुदीप ठाकुर ने कहा कि भारत सरकार एवं रिजर्व बैंक के नियमानुसार ग्राहकों को सरकार के सभी योजनाओं एवं सुविधाओं का लाभ देना ही हमारी प्राथमिकता में शामिल है. लोगों का विश्वास ही हमारी सेवा है
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा संचालित गरीब से जुड़ी तमाम योजनाओं को लाभ से लोगों तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है. जिसमें खाता धारकों को समझाना एवं बैंकिंग प्रणाली की सभी सुविधाए मुहैया कराना ही एकमात्र उद्देश्य है. सीएसपी संचालक पिंटु कुमार ने बताया कि ग्राहकों का विश्वास ही हमारी सेवा है. ग्राहकों को बैंकिंग की सभी सुविधा देने को हम हमेशा तत्पर हैं
वहीं इस केंद्र के खुलने से ग्रामीण इलाके के लोगों को काफी सहूलियत होगी. ग्राहकों को अब मुख्य ब्रांच से भी छुटकारा मिलेगा. साथ ही बैंक की सारी सुविधा इस केंद्र के माध्यम से कराया जाएगा. जिसपर खड़ा उतरना हमारी जवाबदेही है. इस मौके पर हेड कैशियर अमरेंद्र कुमार सिंह, बीजेपी मंडल अध्यक्ष कुमार राघवेंद्र उर्फ बोनी सिंह, अमित कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.