रामनवमी के अवसर धूमधाम से निकाली गई शोभा यात्रा

 


पूर्णिया/विष्णुकांत

धमदाहा: मुख्यालय में रामभक्तों के द्वारा रामनवमी के उपलक्ष्य पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई. इस अवसर को सुसंगत तरीके से भव्य रूप देने के लिए सोमवार के अहले सुबह से ही मुख्य चौराहा पर स्थित महावीर मंदिर में राम भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. तय कार्यक्रम के अनुसार उच्च विद्यालय के क्रीड़ा मैदान में हजारों युवाओं के जत्था के साथ शोभायात्रा का कारवां निकल पड़ा. पूर्व निर्धारित रूट चार्ट के मुताबिक शोभायात्रा उच्च विद्यालय के क्रीड़ा मैदान से निकलकर पूरे जोश और उमंग से लबरेज होकर धमदाहा उत्तर दुर्गा मंदिर से निकलते हुए सोनापुर के रास्ते चंदरही हजारीटोल स्थित शिव मंदिर का परिभ्रमण करते हुए फिर वापस धमदाहा के रास्ते लौटते हुए नेहरू चौक से निकलकर धमदाहा किरासन तेल पंप से गुजरते हुए अनुमंडलीय अस्पताल के रास्ते होते हुए 


धमदाहा मध्य स्थित काली मंदिर का परिभ्रमण कर वापस धमदाहा हाट होते हुए नेहरू चौक स्थित धर्मशाला के प्रांगण में शोभायात्रा का समापन किया गया. इस समूचे यात्रा के दौरान सभी भेदभाव को पीछे छोड़ते हुए, आपसी सौहार्द बनाते हुए एक आकर्षक अंदाज में शोभायात्रा को सफलता पूर्वक समापन किया गया. विदित हो कि धर्मपुर के नाम से विख्यात धमदाहा हमेशा से ही सर्वधर्म समाभव की मिशाल पेश करते हुए गंगा जमुनी तहजीब की तर्ज को जीवंत करते हुए हर पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जाता है. इसी के मद्देनजर सोमवार को भी रामभक्तों ने शोभायात्रा को सफल बनाया. इस शोभायात्रा में धमदाहा के हजारों रामभक्तों ने पूरे तन्मयता के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया


शोभायात्रा के दौरान धमदाहा एसडीपीओ रमेश कुमार, थानाध्यक्ष रंजन कुमार सिंह एवं बीडीओ विजय कुमार चंद्रा मुस्तैद दिखे तो वहीं काफी संख्या में महिला व पुरुष पुलिस बल भी भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए काफी संख्या में मौजूद थे. जगह-जगह पर स्थानीय समाजसेवी एवं सामाजिक संगठनों के द्वारा श्रद्धालुओं के शरबत और ठंडा का व्यवस्था भी किया गया. धमदाहा उत्तर पंचायत में निवर्तमान मुखिया मधुलता देवी देवी, चंदरही हजारी टोला में शिव मंदिर के निर्माणकर्ता नरेश सिंह, काली स्थान में मंदिर के सदस्यगण के द्वारा शरबत एवं धमदाहा उच्च विद्यालय के समीप पूर्व मुखिया शरतचंद झा उर्फ टुनटुन झा के द्वारा शरबत एवं ठंडा का व्यवस्था किया गया, तो वहीं अंत में नेहरू चौक स्थित धर्मशाला में सभी रामभक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. शोभायात्रा की अगुवाई हिन्दू जागरण मंच के अध्यक्ष अर्पित कुमार कमिटी के 50 सदस्यीय टीम में शामिल सभी युवाओं ने शांतिपूर्ण माहौल में शोभायात्रा को समापन किया.

Post a Comment

Previous Post Next Post