एआईएमआईएम विधायक ने 5 सड़को का किया शिलान्यास

पूर्णिया से सनोज कुमार की रिपोर्ट

अमौर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में विधायक अख्तरुल इमान द्वारा रविवार को पांच सड़कों का शिलान्यास किया गया।  सड़क शिलान्यास किए जाने से लोगों में हर्ष जताया है। सर्वप्रथम उसके द्वारा हरिपुर पंचायत के मुसलमान टोला से नया टोला जाने वाली सड़क का शिलान्यास किया । उसके पश्चात उन्होंने चार सड़कों मे दूसरा तेरदही सड़क से प्रमाण टोली तक, तीसरा  मझुआ प्रधानमंत्री सड़क से बंगरा सड़क तक, चौथे भोकरी से गरहारा एवं पाँचवा मझुआ से  संथाल टोली तक शिलान्यास किया गया। शिलान्यास के दौरान आम जनों को संबोधित करते हुए बताया कि क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाया जाएगा


बाकी बचे सड़कों को मेन सड़कों से जोड़ने का काम किया जाएगा। साथ ही उन्होंने ने कहा कि हमारे क्षेत्र कि बड़ी समस्या यातायात की, बाढ  बरसात एवं नदी कटान का क्षेत्र कि समस्या है। उसी के लिए  महने क्षेत्र के बद हाली के लिए  ऐसेब्मली में सरकार के सामने अपने क्षेत्र के बदहाली सम्बंध मे आवाज उठाया मेरे साथ मे जो हुआ आप से छिपा नहीं है।आपने जिस वादे के साथ जिताने का काम किया मै मरते दम तक आपके क्षेत्र के विकास करने के साथ आपके हर समस्या भरसक उसे दूर करने  काम करुंगा

साथ ही उन्होंने हिंदू भाईयों एवं मुसलमान भाईयो का पाख एवं पवित्र का महिना है।रमजान एवं नवरात्र और रामजन्म मोहत्सव मनाया जा रहा काफी खुशी की बात है सभी को गंगा जमुना तहजीब के साथ मनाने कि अपील की।शिलान्यास के दौरान  विधानसभा अध्यक्ष मुकर्रम  हुसैन ,मुखिया ख्वाजा तोकीर,पूर्व उप प्रमुख पीआरओ, फरहान यजदानी, मुखिया सनोवर आलम,आदि लोग मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post